कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
अंसारी टोला।गोरखपुर मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने मोतीराम अड्डा के अंसारी टोला मदरसे से निकलने वाला जुलूसे मोहम्मदी में शिरकत किया।इक़रार अहमद ने कहा हैम सबके नबी हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने पूरी दुनिया मे अमन व शांति का पैगाम दिया।
इक़रार अहमद ने बताया कि जिस समय हज़रत मुहम्मद साहब दुनिया मे तशरीफ़ लाये उस समय दुनिया जेहालत में गुम थी।अपने भटकी हुई इंसानियत को रौशनी दी तथा मीनारा ए नूर बनकर आये।अल्लाह कुरान पाक में इरशाद फरमाता है ऐ मेरे प्यारे महबूब हमने आपको पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा।उन्होंने कहा की सिर्फ मुसलमानो के लिए नही बल्कि पूरी दुनिया के इंसानो के लिए रहमत बनकर आये।उन्होंने अपने अख़लाक़ का ऐसा नमूना पेश किया कि आपपर आपके दुश्मन भी ईमान लाये।हजरत आदम से लेकर आखरी नबी हजरत मुहम्मद साहब तक जितने भी नबी इस दुनिया मे आये वह सब इंसानो को तौहीद,एकता और इंसानियत की दावत देने के लिये आये।लेकिन आखरी रसूल ए पाक हजरत मुहम्मद साहब पूरी दुनिह के लिये रहमत बनकर आये।रसूले पाक पर नाज़िल होने वाली किताब कुरान ए पाक है कुरान दुनिया की एक ऐसी वाहिद किताब है जिसमे अल्लाह पाक पूरी इंसानियत को हिदायत का संदेश दिया।हीरो एजेंसी के मालिक हाजी खुर्शीद आलम ने कहा कि हम सबको हमारे प्यारे नबी हजरत मुहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर इस्लाम का परचम जैसे पूरी दुनिया मे लहर रहा है वैशे ही लहराना है।इक़रार अहमद व हाजी खुर्शीद ने ईद मिलादुन्नबी की सबको मुबारकबाद दिया।इस पाक मौके पर अंसारी टोला मदरसे के प्रिंसिपल हाफ़िज़ रहमत अली,मदरसे के सदर हाजी जैनुद्दीन,मदरसे के नाजिम मु इदरीस,कमेटी के सदस्य निष्पक्ष सूरज ब्यूरो चीफ मुहम्मद फारूक,इरशाद अहमद, वसीम अंसारी,जाकिर अंसारी,हमीद अंसारी,आदि लोग मौजूद थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.