रिपोर्ट- माइकल भारद्वाज बलिया
बलिया/यूपी- सहकारी समिति का चुनाव अब पहले जैसा नहीं रहा। एक जमाना था जब इस चुनाव के बारे में नया पंचायत के बहुत कम लोग ही जान पाते थे और सदस्य और अध्यक्ष, ब्लॉक पर ही चुन लिया जाता था। लेकिन बदलते दौर ने इस चुनाव को भी बदल दिया। न्याय पंचायत हुसेनाबाद के सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चप्पा-चप्पा मौजूद थी। इस चुनाव में न्याय पंचायत हुसेनाबाद अंतर्गत पांच गांव के सदस्यों ने हिस्सा लिया। हुसेनाबाद से नेहा सिंह- 48 मतों के अंतर से विजई हुई। कुल 140 मत पेटिका में पड़ा था, जिसमें विजयी सदस्य नेहा सिंह को 94 मत तथा गीता देवी को 46 मत मिला। इस चुनाव में महिलाओं की सहभागिता को देखकर लोगों में काफी जोश जुनून था।
हुसेनाबाद कुल मत- 140
नेहा सिंह -94
गीता देवी- 46
जीत का अंतर- 48
छपिया-जोगिंदर मिश्रा- 16 मत सुरेंद्र प्रसाद गोंड -11 मत
जीत का अंतर- 5
दुबेछाप कुल मत-38
आशा देवी- 31
सोनू पासवान- 7
जीत का अंतर -28
बिसौली कुल मत-43
गुलाब राम- 24
नीरज कुमार रजक- 19
जीत का अंतर -5
सिंगही कुल मत -85
अखिलेश वर्मा- 62
जितेंद्र प्रजापति- 21
जीत का अंतर- 41
रद मत -2
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.