कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के बहरामपुर में रविवार को नेता कुंवर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जीडीए द्वारा जमीन अधिग्रहण के विरोध में एक बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें बहरामपुर और भैंसहां के सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हुए थे। किसी भी दशा में सभी लोगो ने एक स्वर में जीडीए को जमीन देने से इंकार कर दिया । सिंह ने कहा कि सरकार आवश्यक कार्य जैसे फोरलेन एवं फैक्ट्री लगवाने के लिए ही किसानो की जमीन अधिग्रहण कर सकतीं हैं लेकिन भवन निर्माण हेतु किसानो की जमीन जबरदस्ती अधिग्रहण नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि अधिग्रहण बिल वापस नहीं लेती है तो इसके लिए बहुत बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि आलोक पासवान वकिल, विनोद,नरेश, राम केवल, जवाहर, राममिलन, रामभवन,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.