राकेश सिंह
बभनजोत, गोंडा खोड़ारे थानाक्षेत्र में पागल कुत्ते के आतंक से लोग डरे-सहमे हैं। पागल कुत्ता जिस गांव में पहुंचता है वहां लोगों को लहूलुहान कर भाग निकलता है। कुत्ते के आतंक से अब ग्रामीण घरों से बाहर जाने से पहले लाठी डंडों को लेकर निकलने को मजबूर हैं। खोड़ारे थाना क्षेत्र के गाजीपुर में एक पागल कुत्ते ने एक बच्चे सहित तीन लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम पागल कुत्ते ने अचानक चुपके से आकर काट लिया, जब तक हो हल्ला हुआ लोग पहुंचे कुत्ता भाग निकला। इसी गांव के मोहम्मद उमर ने बताया कि देर शाम घर से बाहर निकल रहे थे की गली में चुपके से आकर कुत्ते ने हमला कर दिया और पैर में काटने लगा। उन्होंने हाथ से मारने की कोशिश की जिसके बाद पागल कुत्ते ने हाथ में काट भी लिया। इसके बाद घर के बाहर खेल रहे एक छह साल के लड़के मोहम्मद अर्सलान पुत्र मोहम्मद जुबेर की जांघों में पीछे की तरफ से काट लिया।
पागल कुत्ता गौरा चौकी बाजार में भी आधा दर्जन लोगों को कर चुका लहूलुहान: इसके पहले गौरा चौकी कस्बे मे भी पागल कुत्ते करीब आधा दर्जन लोगो को काट कर लहूलुहान कर चुका है। इस संबंध में बीडीओ बभनजोत ओमप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि वन विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही की जाएगी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.