राकेश सिंह
गोंडा। जिले में वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में भर्ती बुखार पीड़ित युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। वहीं, पांच लोग डेंगू की चपेट में आ गए। ऐसे में जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 112 पहुंच गई है। सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम से डेंगू संक्रमितों की निगरानी की जा रही है।
उमरी बेगमगंज के निगाही पुरवा निवासी मोनू (30) को तेज बुखार के कारण रविवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार को मोनू की मौत हो गई। वहीं, नगर कोतवाली के पंड़री शंकर निवासी भिखारी प्रसाद (53) सहित बुखार से पीड़ित चार लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। रविवार को भी बुखार पीड़ित एक छात्रा की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मेडिकल कॉलेज में फिजीशियन डॉ. राकेश तिवारी ने बताया कि बदलते मौसम के कारण वायरल बुखार, डेंगू व टायफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी में आने वाले 70 फीसदी मरीज बुखार से पीड़ित होते हैं।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.