महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
GORAKHPUR - आदित्य पब्लिक स्कूल झंगहा, गोरखपुर में शनिवार को प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कक्षा 1 से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा मैजिशियन के. एन. सिंह के द्वारा मैजिक शो दिखाया गया जिसमें कक्षा यूकेजी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया मैजिक शो में जादुई छड़ी, वन टू का फोर फोर टू का वन, रिबन से फ्लैग बनाना, कागज निकाल कर मुंह से ब्लेड निकालना, बच्चों को दूध पिलाकर कान से निकलना तथा बंधू सिंह की फांसी एवं तरकुलहा मां की कृपा से संबंधित जादू दिखाएं। मैजिशियन के. एन. सिंह ने विज्ञान और कला की जानकारी देते हुए अंधविश्वास और पाखंड से दूर रहने तथा बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का निर्देश दिया।
सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रेड हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के बीच किया गया जिसमें येलो हाउस तथा ग्रीन हाऊस 333 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा रेड हाउस 330 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर और 320 अंक प्राप्त कर ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहे।
अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर देने वाले विद्यार्थियों में भूपेंद्र, शुभम, श्रेया, आफरीन, अवनी, अदिति, आर्या, दिव्या, अर्चिता, स्नेहा, प्रगति, सोनम, अनिकेत, प्रत्यक्ष आदि शामिल रहे l प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सीमा चौरसिया, मनीषा यादव, सोनू प्रजापति, रीना भट्ट,आर आर मौर्य, रुचि कुमारी के सहयोग से संपन्न की गई।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.