सपा नेता ने एसडीएम को मांगपत्र देकर उठाई आवाज
राकेश सिंह
गोण्डा। जिले के तरबगंज तहसील व विधानसभा क्षेत्र में रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को उर्वरक व बीज सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को उप जिलाधिकारी से भेंट कर खाद बीज की समस्या दूर कराने का मांग पत्र सौंपा है।
उप जिलाधिकारी विशाल कुमार से मिलकर सपा नेता मनोज चौबे ने आरोप लगाया कि प्रशासन की शिथिलता से किसानों को रबी की बुआई में खाद बीज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने मांग पत्र में कहा है कि तहसील क्षेत्र में इन दिनों रबी फसल की बुआई के लिए उन्नतिशील प्रजाति के बीज व उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक की आवश्यकता है। साधन सहकारी समितियों व कृषि विभाग के बीज उर्वरक केंद्रों पर पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता न होने से किसानों को बाजार में महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से खाद बीज खरीदना पड़ रहा है। सपा नेता ने मांग किया कि प्रशासन की ओर से तहसील क्षेत्र के सभी साधन केंद्रों व कृषि विभाग बीज भंडारों पर डीएपी एनपीके फास्फेटिक व यूरिया के साथ ही गेहूं,चना, मटर सरसो के बीज उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही सभी लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं को पर्याप्त स्टाक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान प्रमोद चौबे,राकेश सिंह, बबलू चौबे,दिलीप पाण्डेय, रोहित चौबे,अंकित पाण्डेय, रमेश चौबे आदि उपस्थित रहे l
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.