उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::जनपद में ओम कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में ठेकेदार संघ द्वारा टेंडर कार्य बहिष्कार करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। ठेकेदारों ने संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में ग्रामीण मार्गों पर पांच वर्षीय अनुरक्षण कार्य के लिए लगाई गई निविदा का घोर विरोध जताया है। कहा कि इसके चलते हम सभी ठेकेदारों का शोषण किया जाएगा। इसीलिए हम ठेकेदार इस पांच साल के अनुरक्षण कार्य के रख रखाव को निरस्त करने की मांग करते है। यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो यह धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा। इस दौरान कुमुद रंजन पाठक, राजेश कुमार राय, सियाराम उपाध्याय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबुल फैज अहमद, कैलाश राय, शिव मंगल सिंह, रामनवल यादव, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिव बचन यादव, जय प्रकाश नारायण सिंह, सुरेंद्र यादव, राज बहादुर यादव, राम मिलन यादव, मो० अशहद, शाहबाज खान, राजीव कुमार सिंह, वीरेन्द्रधर द्विवेदी, रामरतन यादव सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.