निज प्रतिनिधि
गोरखपुर,खोराबार। दिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक संसाधन केंद खोराबार के परिसर में किया गया। इस आयोजन में खंड विकास अधिकारी खोराबार मोहम्मद आसिफ अखलाक मुख्य अतिथि रहे एवं खंड शिक्षा अधिकारी रमाशंकर द्वारा विशिष्ठ अतिथि का उत्तरदायित्व सम्भाला गया।
कार्यक्रम के प्रभारी गिरिजेश कुमार मिश्र (स्पेशल एजूकेटर सरदारनगर), अरूण द्बिवेदी, श्रीमती मुन्ननराय, के.के.शुक्ला एवं राजेश पाल के देख रेख में बेल लेखन-पाठन, जिलेबी दौड़, चित्र कला,थम्ब पेंटिंग ,रिंग थ्रो आदि प्रतियोगिता कराई गई। खंड विकास अधिकारी खोराबार आसिफ एकलाख ने समस्त बच्चों एवं अभिभावकों को उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के विकास हेतू शासन से यथा सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
आयोजित बेल लेखन पठन प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोराबार की शिवांगी ने प्रथम एवं ज्योति ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ उर्फ चँवरी खोराबार के चंदन रहे। जिलेबी दौड़ में प्रथम अंशमणि द्बितीय आदित्य तृतीय आकाश , चित्रकला में प्रथम आचल पासवान ,द्बितीय राजन तृतीय अनुष्का मिश्रा, थम्ब पेंटिंग में प्रथम रिद्धि कुमारी ,द्बितीय रितिका तृतीय शीतल एवं रिंग थ्रो में प्रथम आषीश ,द्बितीय आदित्य तृतीय आर्यन ने स्थान प्राप्त किया और इसी अनुसार विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
" frameborder="0" class"c large aligncenter" style="border:none;"> |
" frameborder="0" class"c large aligncenter" style="border:none;"> |
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.