Test Ad
पैदल मार्च निकालकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

पैदल मार्च निकालकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

चौरी चौरा। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति चेतना जागरण मंच चौरी चौरा गोरखपुर तथा मा.कांशीराम संघर्ष समिति सरदार नगर गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30/08/22 को  11:00 बजे दिन में शहीद स्मारक चौरी चौरा के सभागार में  एक जन सभा आयोजित किया गया, जिसमे चेतना जागरण मंच के संयोजक फेंकू प्रसाद सरोज  ने कहा भारत वर्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के ऊपर लगातार  हो रहे जघन्य अपराधो को बर्दास्त नही किया जायेगा,यदि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा अपराधों पर नियंत्रण नहीं हुआ तो संगठन बाध्य होकर जनांदोलन करेगा। और इसी क्रम में मान्यवर कांशीराम संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष हो गया ,लेकिन आज भी यस सी एस टी के लोग सुरक्षित नही हैं,क्योंकि राजस्थान के जालौर जिले के सारण गांव के इंद्र कुमार मेघवाल उम्र 9 वर्ष के बालक को मटका का पानी छूने पीने के वजह से शिक्षक छैल सिंह के द्वारा निर्मम पिटाई से  हॉस्पिटल में मौत हो जाती है। तथा जयपुर की शिक्षिका अनिता रेगर को स्कूल जाते समय सामंतवादी/मनुवादी  विचारधारा के लोगों ने रास्ते में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया, और उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में दो सौ पचास रूपये फीस के लिए बृजेश कुमार विश्वकर्मा जो तीसरी कक्षा के विधार्थी को बेरहमी से पीटकर -पीटकर कर मार डाला गया। इस तरह से पूरे भारत वर्ष में ,हो रहे अत्याचार को कानून बनाकर रोका जाना आवश्यक है। अंबेडकर जन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार निराला ने कहा कि  यदि घटना में न्याय नहीं मिला तो देश में आंदोलन होगा, तत्पश्चात शहीद स्मारक से पैदल  मार्च भोपा बाजार  चौराहा नई बाजार रोड होते हुए, थाना के गेट से वापस  होकर तहसील परिसर में पहुंचा ।सभा के माध्यम से उपजिलाधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित पत्र दिया गया, जिसमे एस सी एस टी के ऊपर हो रहे जुर्म,अत्याचार व जघन्य अपराधो को रोकने के लिएं मांग के साथ- साथ मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ आर्थिक सहायता के साथ प्रति पीड़ित परिवार को दो-दो सरकारी नौकरी देने के साथ अपराधियों को मृत्यु दण्ड की मांग की गई। यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर संगठन विरोध दर्ज कराएगा। और सभी साथियों ने उक्त घटना की कोटि-कोटि घोर निंदा किया ,कार्यक्रम  संचालन मनोज कुमार ने किया, सभा का अध्यक्ष श्री फेंकू प्रसाद सरोज जी ने किया,इस कार्यक्रम में कई संगठन के साथी एक जुट होकर इस घटनाओं पर हुंकार भरा, और ये चेतावनी भी दी कि इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा, इस कार्यक्रम रामदरश सस्थापक मा०कांशी०स०स० अमिताब एडवोकेट, चंद्रशेखर एडवोकेट, अरविंद कुमार राव , गिरीशचंद्र एडवोकेट, संजय राव, एड० रंजीत उर्फ बाघे ,जय प्रकाश,  अजय कुमार,रामभगवात,पुरन मल,जितेंद्र उर्फ लालू अनिल कुमार, रामभरोस ,गौतम कुमार, प्रमोद कुमार,शिवनंदन, अजीत कुमार एडवोकेट,मुखलाल, दुर्गा प्रसाद विनोद कुमार, अश्वनी ,श्रवण निषाद अजय कुमार सहित कई अम्बेडकरवादी संगठनों के सदस्यों के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

पैदल मार्च निकालकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन
admin
Share: | | |
Comments
Leave a comment

Advertisement

Test Sidebar Ad
Search

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

Get In Touch

Call Us:
9454014312

Email ID:
tahkikatnews.in@gmail.com

Follow Us
Follow Us on Twitter
Follow Us on Facebook

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.