पशु तस्करी और लापरवाही पर गाज: पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर/कुशीनगर। छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद जिले में पशु तस्करी और कानून व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सख्त कार्रवाई जारी रखी है। सोमवार को थाना एम्स की पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर तौसिफ आलम को गिरफ्तार किया। तौसिफ आलम कुबेरस्थान, सेमरा हरदो गांव का निवासी है और उस पर 24 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
इसी क्रम में बड़हलगंज पुलिस ने दो शातिर अपराधियों—दिलशाद और अयान हाशमी—को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी लंबे समय से गो-तस्करी में लिप्त थे। पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की।
उधर, दीपक गुप्ता की हत्या में लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने पिपराइच थानेदार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी, चौकी के दो सिपाही और थाने के चालक को लाइन हाजिर किया गया। गुलरिहा थाने के एक हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया।
इससे पहले पिपराइच क्षेत्र की जंगल धूषण चौकी के इंचार्ज और चार सिपाहियों को निलंबित किया गया था। साथ ही पिपराइच थाने के मुंशी और एक सिपाही को भी हटाया जा चुका है। कुल मिलाकर 33 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें गैर-जोन तबादले भी शामिल हैं।
इस दौरान कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल दीपक गुप्ता के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना देगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद समेत अन्य नेता शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि पशु तस्करों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।