गोरखपुर में सड़क हादसा: खड़ी कार से टकराई बाइक, युवक गंभीर
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रविवार की दोपहर करीब 2 बजे फोरलेन पर बड़ा हादसा हो गया। रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी कार में पीछे से टकराने पर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को एम्स अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी विनोद कुमार मल्ल (30 वर्ष) पुत्र बाबूराम मल्ल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार अपनी बाइक से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिलायंस पंप के पास खड़ी कार से टकराकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।