चौरीचौरा: चंद्रा हॉस्पिटल में ऑपरेशन को लेकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
निज प्रतिनिधि
चौरीचौरा। थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द स्थित चंद्रा हॉस्पिटल गुरुवार को उस समय सुर्खियों में आ गया जब बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। आरोप है कि बैकुंठपुर निवासी राकेश गुप्ता की पत्नी लक्ष्मीना का करीब तीन महीने पहले पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर से गंभीर लापरवाही हो गई।
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के समय गलत नस काट दी गई, जिससे मरीज की हालत बिगड़ती चली गई। लखनऊ तक इलाज कराने के बावजूद कोई खास सुधार नहीं हुआ। लगातार इलाज और खर्चे से परिवार पर कर्ज का बोझ भी बढ़ गया है।
गुरुवार को परिजन ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे और जमकर विरोध जताया। सूचना पर तरकुलहा चौकी प्रभारी सौरभ कुमार झाँ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात काबू में किए।
हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि यह ऑपरेशन गोरखपुर की एक महिला सर्जन द्वारा किया गया था। परिजनों ने सर्जन को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन वह नहीं आईं। वहीं सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ित पक्ष से समझौते के लिए मोटी रकम दी है।
पुलिस ने कहा है कि यदि पीड़ित पक्ष लिखित तहरीर देता है तो मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।