झंगहा निवासी मजदूर की विद्युत पोल से गिरकर देवरिया में मौत
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर- गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र स्थित शिवपुर ग्राम सभा के निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू (41) की देवरिया जनपद के भाटपार रानी के पास रतसिया मोड़ पर कार्य के दौरान विद्युत पोल से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
प्रदीप पोल पर काम कर रहे थे कि अचानक नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। ठेकेदार आर. पी. सिंह ने उन्हें तुरंत पीएचसी भाटपार रानी पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक तीन भाई में सबसे बड़े थे और उनकी पांच पुत्रियां व एक पुत्र है। ठेकेदार ने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार पासवान ने बताया कि सरकारी मदद समेत आवश्यक हर तरह की सहायता परिवार को प्रदान की जाएगी।