बैंक से रुपये निकालकर लौट रही बुजुर्ग महिला से ठगी, नकदी और पायल लेकर फरार हुआ युवक
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला ठगी का शिकार हो गईं। बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही महिला को एक अज्ञात युवक झांसे में लेकर अपने साथ ले गया और उनसे नकदी व जेवरात ठगकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा क्षेत्र के जोधपुर नौका टोला गांव निवासी पूनम निषाद की सास 25 सितंबर की सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा मोतीराम अड्डा शाखा से 3,000 रुपये निकालकर घर लौट रही थीं। रास्ते में एक युवक उन्हें बाइक पर बैठाकर कुसमही बाजार की ओर ले गया। रास्ते में उसने महिला से 3,000 रुपये नकद और पैर की पायल उतरवा ली। इसके बाद आरोपी उन्हें जिला अस्पताल, गोरखपुर में छोड़कर फरार हो गया।
घर पहुंचने पर महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़िता की बहू पूनम निषाद ने चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा को तहरीर देकर आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।