मुस्लिम युवती की शिकायत पर मचा बवाल, पुलिस पर पथराव में दरोगा घायल
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया ब्लॉक रोड पर रविवार की शाम पुलिस टीम पर आरोपित युवकों और उनके परिजनों ने पथराव कर दिया। छेड़खानी की शिकायत पर जांच करने पहुंचे एसआई शिवकुमार यादव के सिर में चोट लग गई, जबकि एसआई प्रमोद यादव भी घायल हो गए। पथराव में पुलिस की गाड़ी और एक महिला ब्लॉककर्मी की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।
मामला सरैया ब्लॉक रोड स्थित पासवान कॉम्प्लेक्स का है, जहां रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने कुछ मनबढ़ युवकों पर छेड़खानी और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद जांच कर रही पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद आक्रोशित परिजन और युवक गुटबद्ध होकर पीड़ित के घर पहुंचे और पथराव कर दिया।
सूचना पर सीओ अनुराग सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं।