अयोध्या में फिर गूंजा धमाका, एक घर जमींदोज — चार की मौत, कई घायल
डेस्क न्यूज़
अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या में गुरुवार की शाम एक बार फिर जोरदार धमाका हुआ। यह विस्फोट इतना भयंकर था कि एक दो-मंजिला मकान पलभर में जमींदोज हो गया। घर का मलबा दूर-दूर तक बिखर गया और धमाके की गूंज कई सौ मीटर तक सुनाई दी। घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना ऐसे हुई
जानकारी के अनुसार यह हादसा अयोध्या के पगला भरी गांव में हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम करीब साढ़े पाँच बजे तेज धमाके की आवाज़ आई। लोग जब मौके पर पहुंचे तो पूरा मकान मलबे में तब्दील हो चुका था। आसपास के घरों की दीवारें भी दरक गईं।
मौके पर पहुँची पुलिस व राहत दल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद ली गई। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका गैस सिलेंडर फटने की बताई जा रही है, हालांकि प्रशासन ने कहा है कि विस्फोट के कारणों की वैज्ञानिक जांच कराई जाएगी। फॉरेंसिक टीम सैंपल लेकर यह पता लगाने में जुटी है कि धमाका सिलेंडर, प्रेशर कुकर या किसी विस्फोटक पदार्थ से हुआ था।
चार दिन में दूसरा धमाका
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में चार दिन पहले भी एक छोटा विस्फोट हुआ था। लगातार दो धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल है। कई परिवार अपने घरों से बाहर निकलकर रिश्तेदारों के यहाँ चले गए हैं।
प्रशासन सतर्क, मुआवजा की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख जताया है और जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुँचाने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता तथा घायलों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
स्थानीय लोगों में डर
गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा धमाका पहले कभी नहीं सुना। कुछ लोगों को यह संदेह है कि घर में अवैध पटाखे या रसायन रखे गए होंगे। पुलिस इन सभी कोणों से जांच कर रही है।