दिनदहाड़े झंगहा में लाखों की चोरी, खेत में धान काटने गई थी गृहस्वामिनी
खोराबार ब्लॉक के बाजार टोला में हुई वारदात, 60 हजार नकद समेत सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के खोराबार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा झंगहा के बाजार टोला में गुरुवार दोपहर दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को निशाना बना डाला। ऑटो रिक्शा चालक विनोद गुप्ता के घर से ₹60,000 नकद और लाखों के आभूषण चोरी हो गए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य खेत में धान काटने गए थे।
जानकारी के अनुसार, विनोद गुप्ता रोज की तरह गुरुवार को सुबह अपना ऑटो लेकर शहर गए थे। उनकी पत्नी दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच घर में ताला लगाकर धान काटने खेत चली गईं। बच्चों की जिद पर उन्होंने घर की चाबी बच्चों को दे दी थी। बच्चे कुछ देर घर आकर खाना खाकर खेलने चले गए। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में प्रवेश किया और ₹60,000 नगद, दो झुमके, एक मंगलसूत्र, एक नथिया और दो पायजेब समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
जब विनोद गुप्ता की पत्नी खेत से लौटकर घर आईं तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी खुली हुई है। उन्होंने तुरंत 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी।
घटना झंगहा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर नहीं दी थी।