कन्टेनर में पीछे से अनुबन्धित बस टकराई,आधा दर्जन यात्री घायल
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत बेलवा खुर्द गांव के समीप NH 28 के फोरलेन पर गुरुवार की दोपहर में करीब 12.10 बजें गोरखपुर की तरफ जा रही एक कन्टेनर के पीछे उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा अनुबन्धित बस टकरा गई।जिसमें बस में सवार आधा दर्जन यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गए।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई और घायलों को इलाज के लिए निजी व एम्स अस्पताल भिजवाया।मिली जानकारी के मुताबिक सोनबरसा बाजार में बेलवा खुर्द गांव के सामने फोरलेन पर गुरुवार की दोपहर में गोरखपुर की तरफ जा रही एक कन्टेनर के पीछे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा अनुबन्धित बस टकरा गई।जिसमे बस में सवार सुमन 22 पुत्री जयप्रकाश और सावनज्ञ24 पुत्र जयप्रकाश हेतिमपुर थाना रामपुर कारखाना जिला कुशीनगर व सुमित्रा 58 पत्नी नन्दलाल जगदीशपुर थाना हाटा कोतवाली जिला कुशीनगर व सुलेखनी देवी 48 पत्नी सुरेन्द्र और राहुल कनौजिया 18 पुत्र सुरेन्द्र पकड़ी वीरभद्र थाना महुँआडीह जिला देवरिया व विजई 55 पुत्र सठई पुरनहा थाना जटहा जिला कुशीनगर निवासी बस मे सवार आधा दर्जन यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गए।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई और घायलों को निजी व एम्स अस्पताल भिजवाया।अनुबन्धित बस पड़रौना से गोरखपुर जा रही थी।