आमने-सामने की टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल
कमलेश कुमार
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा झंगहा मार्ग स्थित कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल रामपुर के करीब दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल दोनों मोटरसाइकिल चालकों की हालत देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और एम्बुलेंस सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहले पहुंची झंगहा पुलिस द्वारा स्थिति को संभाला गया एवं खोराबार थाना क्षेत्र के कड़जहां पुलिस चौकी द्वारा मौके पर पहुंच गाड़ी को कब्जे में लेते हुए घायलों को एम्बुलेंस से सदर भेजा गया।
मिली जानकारी अनुसार वृहस्पतिवार रात आठ बजे के करीब देवरिया जिला के इकौना थाना स्थित करकोल निवासी रवि कुमार पुत्र भगवान दास गोरखपुर से दुकान का सामान खरीद कर मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे। अचानक मोतीराम झंगहा मार्ग स्थित कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल रामपुर के करीब सामने से आ रहे रुद्रपुर के मेघनापुर निवासी धनंजय पुत्र भगवान मिश्र की मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोट आई हुई है। रवि कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया घायल दोनों व्यक्तियों के जेब से निकले पैसे कागज और मोबाइल कड़जहां पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।