यातायात प्रभारी पर पीआरडी जवान ने लगाए गंभीर आरोप यातायात प्रभारी पर लगा शोषण करने का आरोप
राकेश सिंह
गोण्डा। पीआरडी जवान शेषनारायण मिश्रा के द्वारा 9 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी गोण्डा को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है इस महीने उसकी की ड्यूटी यातायात में लगी है। दिनांक-09-07-2025 को सुबह से ही भारी बरसात हो रही थी,फिर भी पीआरडी जवान अपने ड्यूटी पर मौजूद था। चूंकि कुछ दिन पहले ड्यूटी पर ही उसका हाथ टूट गया था,जिसका प्लास्टर अब काटा गया है। इसलिए बरसात में भीगने की वजह से हाथ में तेज दर्द हो रहा था तो वह अपने साथ ड्यूटी कर रहे जवान से बताकर दवा लाने चला गया। इसी बीच यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता चेक करने निकले,उसकी ड्यूटी मुन्नन खां चौराहा,गोण्डा पर लगी थी। उसके साथ ड्यूटी पर कार्यरत जवान ने बताया कि वह दवा लेने गये हैं,बस आते ही होंगे,लेकिन यातायात प्रभारी ने आव देखा न ताव और पीआरडी जवान शेषनारायण मिश्रा को अनुपस्थित कर दिया। आरोप है कि उक्त यातायात प्रभारी पी०आर०डी० जवानों का तरह-तरह से शोषण कर रहे हैं,जवानों से मजदूरी करा रहे हैं और कुछ जवानों से पैसा लेकर बिना ड्यूटी किये उनको पूरे महीने का भुगतान कर रहे हैं और जो सक्रिय जवान हैं, उन्हें नाजायज हैरान-परेशान कर रहे हैं और शोषण कर रहे हैं। पी०आर०डी० जवान रामकुमार सिंह की ड्यूटी कहां है,और कहां ड्यूटी करते है कुछ पता नहीं है लेकिन हर महीने उनको पूरा पैसा दिया जाता है। अब देखना होता है कि इस मामले पर आगे क्या कार्यवाही होती है।