Go!
वंदे मातरम इंटर कॉलेज स्कूल में योग  दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया

वंदे मातरम इंटर कॉलेज स्कूल में योग दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया

 

लालगंज भाजपा के जिला अध्यक्ष योग दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया

 

उपेंद्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़::अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 जनपद के बुढ़नपुर तहसील अंतर्गत वंदे मातरम इंटर कॉलेज विस्टारा गोपालगंज बाजार   में 21 जून 2025  दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योगेश्वर कृष्ण शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश, टहरवाजिदपुर, आजमगढ़ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन श्री विनोद मौर्य शिक्षक इंद्रेश मौर्य, अध्यक्षता श्री दिवाकर सिंह एडवोकेट  व संचालन साहित्यकार लालबहादुर चौरसिया लाल ने किया। योगेश्वर कृष्ण शिक्षा समिति के अध्यक्ष व योग शिविर के संस्थापक डॉ० श्याम वृक्ष मौर्य व शिविर के सभी सदस्यों के आवाहन पर कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
      इस अवसर पर योग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री लाल बहादुर चौरसिया, इंद्रेश मौर्य, अखिलेश यादव जी को समिति ने "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्मान- 2025" व अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। 
       
        कार्यक्रम के अंतिम सोपान योग पर विस्तृत परिचर्चा हुई। जिसमें पर्यावरण विद्  रणविजय मिश्र , डॉ श्याम वृक्ष मौर्य , शिवम यादव    इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े हुए अनेक लोग उपस्थित थे जिसमें परमहंस सिंह, श्रीभगवान दुबे , आदित्य दुबे, एमके सर, रमेश यादव, संदीप सैनी, सभाजीत मौर्य, रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, कोमल यादव, अखिलेश यादव, सिधारी यादव, राधेश्याम मौर्य, श्रवण चौरसिया, विजय प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह,भुवनेश सिंह, प्रेम बहादुर चौरसिया, फूड्डू सिंह, रमेश सिंह   गजाधर मोदनवाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

   कार्यक्रम के अंत में डॉ श्यामवृक्ष मौर्य ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित  किया।

| |
Leave a comment
FU8V

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams