रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा
गोरखपुर। सरदारनगर और कुसम्ही रेलवे स्टेशन के बीच और झंगहा थानाक्षेत्र के झंगहा गांव के डिक्की टोला के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। जिसे जीआरपी देवरिया ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गुरुवार की सुबह 6 बजे कुसम्ही और सरदारनगर रेलवे स्टेशन के बीच एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पाया गया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि युवक किसी ट्रेन से कट गया होगा। सूचना पाकर मौके पर झंगहा पुलिस पहुंची और जीआरपी देवरिया को इसकी सूचना दी। लेकिन शव के स्थान को लेकर झंगहा और जीआरपी देवरिया पांच घण्टा तक एक शव को दूसरे के क्षेत्र में होने की बात करते रहे। अंत में जब झंगहा पुलिस ने शव को सील करना शुरू किया तो जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के शरीर पर सफेद चित्तीदार टी शर्ट और काला लोवर पहने था। युवक मुस्लिम बताया जा रहा है।