हार्ट अटैक आने से लोकतंत्र सेनानी का निधन
उपेंद्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: लोकतंत्र सेनानी बालमुकुंद गुप्त(76 वर्ष )पुत्र स्व० तिलकधारी गुप्त का देहावसान उनके पैतृक आवास लालगंज पर सोमवार को सायं काल हुआ। उनको अभिषेक गुप्त,प्रवीण गुप्त आदि दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं।वह बिल्कुल स्वस्थ थे। वे अपनी दिनचर्या के अनुसार सायं अपनी दूकान पर बैठे थे। अचानक हार्ट अटैक आने से उनका देहावसान हुआ। उपजिलाधिकारी लालगंज भूपाल सिंह,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह पालीवाल, कोतवाली देवगांव व चौकी लालगंज के पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर चीनी संघ लिमिटेड ,उत्तर प्रदेश के उपसभापति ऋषिकांत राय, भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह, दी बार एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह,आर एस एस के विभाग प्रमुख उमाशंकर मिश्र, छेदी लाल गुप्त, रंजन जायसवाल ,शंकर सोनकर, डॉक्टर सत्यराम गुप्त, मण्डल अध्यक्ष अरुण सिंह, डा०ज्वाला प्रसाद गुप्त, शिवसागर बरनवाल,सहादुर सोनकर,प्रवीण सिंह, नन्दलाल गुप्त सहित आदि लोग उपस्थित रहे।