प्यासी के ग्राम प्रधान पर बिना काम कराए मनरेगा का पैसा निकालने का लगा आरोप
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। विकासखंड खोराबार के प्यासी ग्राम सभा के निवासी रामदयाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर यह शिकायत की गई है की प्रधान के द्वारा बिना काम कराए मनरेगा का भुगतान करा लिया गया है। शिकायत के बाद जांच हेतु प्यासी के ही ग्राम विकास अधिकारी पुर्णिमा यादव को मामला सौंपा गया है।
दरअसल 31 मई को दिए गए प्रार्थना पत्र में स्थानीय निवासी रामदयाल ने कहा है कि
प्रार्थी निवासी मौजा-प्यासी तप्पा राजधानी, परगना-हवेली, विकास खण्ड-खोराबार, तहसील सदर, जिला-गोरखपुर का निवासी है। ग्राम सभा के वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल द्वारा मनरेगा में किये जा रहे कार्यों को न कराकर फर्जी तरीके से एन्ट्री कर भुगतान करा लिया जा रहा है जिससे समस्त ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। प्रधान द्वारा कराये जा रहे मनरेगा के कार्यों का उचित समीक्षा किया जाना आवश्यक है जिसमें मिट्टी भराई लाल बचन खेत से बगहा बाबा के स्थान तक कोई कार्य नहीं कराया गया और भुगतान ले लिया है। मामले में जो फोटो मनरेगा के साइड पर अपलोड किया गया है वह कहीं और किसी बंधे का फोटो लगाया गया है। किसी सक्षम अधिकारी से पारदर्शी एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
बताया गया कि नियुक्त जांच अधिकारी पुर्णिमा यादव द्वारा मौके पर पहुंच जांच किया गया है। आज शिकायतकर्ता को खोराबार विकास खंड पर बुलाया गया था किंतु कार्रवाई की जगह उसे ही समझाया गया। यदि निष्पक्ष जांच हुई तो कई लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे।
ग्राम विकास अधिकारी पुर्णिमा यादव से बात करने पर मौके पर जाकर जांच करना बताया गया किंतु टेक्निकल जांच खंड विकास अधिकारी के आदेश पर होगा कहा गया।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी खोराबार मोहम्मद आसिफ अखलाक से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है जांच टीम बनाई गई है आरोप सही पाए जाने पर विधिक कार्यवाही किया जायेगा