खड़ी बस में पीछे टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
GORAKHPUR. एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत के रामूडिहा गांव के सामने शुक्रवार की रात में करीब 8.30 बजें फोरलेन पर तीन दिन से खराब खड़ी अनुबन्धित बस में पीछे से एक बाइक सवार युवक टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गया।सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को 108 की एम्बुलेंस से सीएचसी पिपराइच भिजवाया।जहाँ डाक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
इसी क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासी अमित उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र अनोखेलाल अपनी बाइक से शुक्रवार की रात में गोरखपुर की तरफ जा रहें थे उसी दौरान सोनबरसा बाजार के कस्बे के पास रामूडिहा गांव के सामने फोरलेन पर तीन दिन से खड़ी इंजन खराब अनुबन्धित बस में पीछे टकराकर बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया।सोनबरसा चौकी की पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी पिपराइच भिजवाया।जहाँ डाक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने तीन दिन पहले एनएचआई विभाग से इंजन खराब बस के पीछे सेफ्टी बैरियर लगाने के लिए कहाँ था लेकिन एनएचएआई विभाग ने सेफ्टी बैरियर नही लगाया जहाँ एनएचआई विभाग की लापरवाही के कारण बाइक चालक बाइक लेकर बस में टकराकर घायल हो गया।और घायल युवक हाईवे पर तड़पता रहा लेकिन एनएचआई विभाग को दुर्घटना की सूचना मिलने पर उनकी एम्बुलेंस भी एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। वही हाईवे पर अगर दुर्घटना होता है। तो एनएचआई की एम्बुलेंस समय पर नही पहुचती है।