झंगहा में नगदी और 18 लाख के जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। झंगहा थानाक्षेत्र के रामपुर चौराहा पर अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात लगभग एक बजे एक घर से 1.10 लाख रुपए नगद और 18 लाख रुपए कीमत का जेवरात चुरा लिया। अगल बगल लगे सीसीटीवी कैमरे में स्कूटी सवार चोर कैद हो गए हैं। झंगहा पुलिस मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
झंगहा पुलिस को दिए तहरीर में रामपुर चौराहा निवासी पीड़ित विश्व पंकज पुत्र बृजलाल ने कहा है कि उनका घर झंगहा मार्ग पर रामपुर चौराहे पर स्थित है। शुक्रवार की रात लगभग एक बजे अपनी कार से एक कार्य से चौरीचौरा गया था। वापस रात में 2.15 बजे आया तो देखा कि मेरे गेट का ताला तोड़ दिया गया है। अंदर घर मे गया तो अंदर का भी ताला तोड़ा गया था। अंदर रखे आलमारी को तोड़कर उसमे रखा सोने और चांदी का जेवर और नगद 1 लाख 10 हजार रुपया गायब था। गायब गए जेवर की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है। घर मे रखे और नगदी को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। पीड़ित ने चोरी की सूचना रात में ही डायल 112 को दिया। डायल 112 की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूचना पाकर झंगहा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार चोर दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर लेकर झंगहा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।