हमारी प्राथमिकता, गुणवत्तापूर्ण इलाजः ब्रजेश पाठक
लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को देखा और विवि प्रबंधन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मरीजों की देखरेख में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
सोमवार दोपहर को अचानक केजीएमयू पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीधे मरीजों से मिले। मरीजों एवं तीमारदारों से मुलाकात करते हुए उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम जाना और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। डिप्टी सीएम ने अस्पताल के कई सेक्शनों का निरीक्षण किया एवं विवि प्रबंधन को साफ-सफाई, चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं दवाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विवि प्रबंधन के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने की है। उन्होंने विवि प्रबंधन को निर्देश दिए कि ट्रॉमा सेंटर एवं विवि के सभी विभागों में आने वाले मरीजों की उचित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विवि की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, डॉ. प्रेमराज सिंह, डॉ. वीरेंद्र आतम, डॉ. अविनाश अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।