माँ के नाम वृक्ष लगाना आत्मिक सुख का अनुभव- रवि किशन
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान – एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन, पर्यावरण और मातृत्व के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा है।
कार्यक्रम का आयोजन माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह के मार्गदर्शन में हुआ, जहाँ सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए।
सांसद रवि किशन ने कहा—माँ के नाम एक वृक्ष लगाकर मुझे आत्मिक शांति और गर्व की अनुभूति हुई। यह न केवल हरियाली का संकल्प है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का एक पवित्र प्रयास भी है।
उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में भावनात्मक चेतना भी जागृत करता है। वृक्ष हमें जीवन देते हैं, छांव देते हैं — ठीक वैसे ही जैसे माँ हमें अपने स्नेह से संवारती हैं।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्रों और स्वयंसेवकों की भागीदारी रही।
“।