दुकान में रखे मछली और पैसे पर चोरों ने किया हाथ साफ
राकेश कुमार
चौरीचौरा। गोरखपुर- देवरिया मार्ग स्थित चौरीचौरा के मछली मंडी व्यापारी राहुल सोनकर की दुकान से सेंध काटकर चोरों ने मछली और पैसे पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर व्यापारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
प्रार्थना पत्र में बताया गया कि प्रार्थना पत्र में बताया गया कि व्यापारी राहुल सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर पकड़ी, रुद्रपुर देवरिया का निवासी है। प्रतिदिन की भांति 7 जुलाई 2025 को प्रातः 6:00 बजे घर से चौरीचौरा मछली मंडी स्थित दुकान पर जा रहा था। जब वह रास्ते में ही था तब सूचना मिली कि उनकी दुकान में दिवाल तोड़कर चोरी कर लिया गया है।
दुकान से मछली सहित₹8000 की चोरी कर ली गई।
मौके पर आए पुलिसकर्मियों को प्रार्थी द्वारा बताया गया की उसकी दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना घटित हुई है।
पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।