Go!
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा पर्व अभियान के अंतर्गत रवि किशन शुक्ला ने कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी को किया सम्मानित

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा पर्व अभियान के अंतर्गत रवि किशन शुक्ला ने कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी को किया सम्मानित

 
गुरु पूर्णिमा अभियान के अंतर्गत भाजपा सांसद ने छात्रों की ऐतिहासिक प्लेसमेंट उपलब्धि पर दी शुभकामनाएं

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर के सांसद व भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता रवि किशन शुक्ला ने गुरु पूर्णिम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “गुरु वंदन अभियान” के अंतर्गत मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के कुलपति प्रोफेसर जे. पी. सैनी को अंग वस्त्र, पुष्पमाला एवं श्रीरामचरितमानस की प्रति भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर रवि किशन ने कहा कि गुरु न केवल ज्ञान के वाहक होते हैं, बल्कि समाज व राष्ट्र के निर्माण की नींव होते हैं। प्रो. सैनी जैसे शिक्षक वर्तमान पीढ़ी को केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन ही नहीं, बल्कि जीवन के हर पहलू में उचित दिशा प्रदान कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में MMMUT आज देश के अग्रणी तकनीकी संस्थानों की सूची में शुमार हो चुका है।”

 

एमएमएमयूटी में ऐतिहासिक प्लेसमेंट: 1049 छात्र हुए चयनित, ₹55 लाख तक के पैकेज

रवि किशन ने इस दौरान विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सत्र 2024–25 की उल्लेखनीय सफलता पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि अब तक 1049 छात्रों को देश की नामी कंपनियों में नौकरियाँ मिली हैं। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।

शीर्ष ऑफर्स में शामिल हैं:

Uber – ₹55 LPA (सर्वोच्च पैकेज – छात्र आर्यदीप, IT विभाग)
Amazon– ₹45 LPA
BHEL – 33 ऑफर (₹12.50 LPA)
MRF – 77 ऑफर
LTI Mindtree, TCS, Infosys, IBM,Mahindra, SmartED, Skillumni, Flash Electronics* सहित कुल 108 कंपनियाँ


प्लेसमेंट में साल दर साल निरंतर सुधार:

* *2020–21* : 411 छात्र
* *2021–22* : 1022 छात्र
* *2022–23* : 940 छात्र
* *2023–24* : 842 छात्र
* *2024–25* : 1049 छात्र (अब तक)


सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि यह सफलता सिर्फ आँकड़ों की कहानी नहीं, यह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और T\&P टीम की रणनीति का परिणाम है। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को उद्योग के लिए पूरी तरह तैयार करना है।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रमुख प्रो. वी. के. द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से विद्यार्थियों के सॉफ्ट स्किल, तकनीकी दक्षता और इंटरव्यू तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया गया। एलुमनाई संवाद, मॉक इंटरव्यू, इंडस्ट्री वर्कशॉप जैसी गतिविधियों ने इस सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पूर्वांचल में शिक्षा के नए मापदंड गढ़ रहा है MMMU यह उपलब्धि पूर्वी उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता, उद्योगों के साथ सहभागिता, और युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सांसद रवि किशन ने इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए कुलपति, प्रबंधन, शिक्षकों, प्लेसमेंट टीम और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।

| |
Leave a comment
C2YV

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams