अखिलेश यादव के निर्देश के क्रम में गोरखपुर के कतरारी में पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
कृपा शंकर चौधरी
GORAKHPUR । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल गोरखपुर पहुंच ग्राम कतरारी निवासी अक्षय कुमार भारती तथा अंगद कुमार भारती के घर पहुंचा एवं उनके परिवार से न्याय दिलाने की बात कही गई।
दरअसल कुछ दिन पहले घटित एक घटना जिसमें अक्षय कुमार भारती तथा अंगद कुमार भारती मोटर साइकिल से जा रहे थे। रास्ते में रंजिशन लगभग एक दर्जन लोगों ने लाठी डण्डों से मारपीट शुरू कर दी, यह लोग अपने बचाव में नदी में कूद गये, जिसमें गम्भीर रूप से घायल अक्षय कुमार भारती की नदी में डूबने से मौत हो गई थीं । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के क्रम में आज प्रतिनिधिमंडल घटना की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल ग्राम-कतरारी, थाना बेलीपार गोरखपुर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उच्च अधिकारियों से बात कर परिवार को न्याय दिलाने के लिए कहां गया। प्रतिनिधिमंडल घटना की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगा।
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण मिठाई लाल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, ब्रजेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष, डॉ0 संजय कुमार पूर्व प्रत्याशी, विनय कुमार सिंह ‘बिन्नू‘ पैनलिस्ट समाजवादी पार्टी, मन्तोष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं राम निरंजन यादव विधान सभा अध्यक्ष, बांसगॉव। सहित रवि यादव शिव कुमार दुबे अशोक चौहान मैना भाई अजय कन्नौजिया राजाराम बेलदार महेंद्र यादव राम कृपाल यादव भृगुनाथ निषाद अनुप यादव दीपक कुमार बौद्ध इन्दल प्रसाद झिनकु प्रसाद पारसनाथ धर्म देव यादव विवेक भास्कर जयप्रकाश यादव मनोज भारती पवन कुमार रामबालक अमरनाथ यादव हरिकेश मृत्युंजय पांडे पप्पू यादव अनिल भारती सुरज महान देवेंद्र दुबे पिंटू सिंह नन्हे यादव संजय यादव सोनू बिजय रामकेर आदि मौजूद रहे