शतचंडी महायज्ञ में उमड़ी आस्था, 501 कन्याओं ने किया पवित्र जलाभिषेक
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर। जगदीशपुर क्षेत्र के बहरामपुर कुरमौल में चल रहे श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के अंतर्गत शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सुबह से ही क्षेत्र का माहौल श्रद्धा और उत्साह से सराबोर हो गया। यात्रा बहरामपुर कुरमौल से आरंभ होकर गोबरी टोला, जर्दा और अहिरवाती होते हुए कुसम्ही जंगल स्थित देवाचावर माता मंदिर तक पहुंची। पूरे मार्ग में गाजे-बाजे, जयकारों और वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान होता रहा।
देवाचावर माता मंदिर के पास पवित्र कुंड पर जल भरने पहुंची 501 कन्याएं पारंपरिक परिधानों में आकर्षण का केंद्र रहीं। कन्याओं ने कलशों में पवित्र जल भरकर नियमानुसार वापस यज्ञ स्थल की ओर प्रस्थान किया। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया, जिससे पूरा मार्ग भक्ति के रंग में रंग गया।
यज्ञ स्थल पहुंचने पर वैदिक आचार्यों ने विधि-विधानपूर्वक कलशों का अभिषेक कराया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ का उद्देश्य क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि और मंगलकामना करना है। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और अनुशासन ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।
इस दौरान विजयमल गिरि, विपिन भारद्वाज, राकेश, विद्या, विवेकानंद, अभिषेक, अरुण गोपाल, ललित, निखिल, अरुण, दीपक, अंकित, सत्यम समेत अनेक श्रद्धालु और सहयोगी मौजूद रहे।