Go!
गोरखपुर -: नवागत जिलाधिकारी दीपक  मीणा ने पदभार किए ग्रहण

गोरखपुर -: नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पदभार किए ग्रहण

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक मीणा ट्रेजरी पहुंच कर पदभार ग्रहण किए। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं परियोजनाओं  को त्वरित  गति से पूर्ण कराया जाएगा तथा नवसृजित परियोजनाओं के लिए जमीनों को उपलब्ध करा कर उसे भी पूर्ण कराया जाएगा जनपद के कार्यालयो में पहुंचने वाले हर फरियादी को न्याय संगत न्याय दिलाने  का काम किया जायेगा न्यायालयो में लम्बित वादों का निस्तारण अधिवक्ताओं से सामंजस्य बैठा कर निस्तारित करने का काम किया जायेगा मुख्यमंत्री पोर्टल पर आए हुए प्रार्थना पत्र को समयबद्ध तरीके से निस्तारित कर न्याय संगत न्याय फरियादियों को देने का काम किया जायेगा  बीटेक दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय समय से पहुंचने वाले अधिकारियों में जाने जाते है  15 जुलाई 1986 को जन्मे दीपक मेरठ  सिद्धार्थनगर   श्रावस्ती गाजियाबाद के जिलाधिकारी रह चुके है इसके पहले आगरा  सहारनपुर, मैनपुरी और अलीगढ़ में अपने पदों का निर्वहन कर चुके
दीपक मीणा आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हैं उन्होंने यहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह टाटा स्टील में नौकरी करने लगे थे इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2010 की यूपीएससी परीक्षा में  आईएएस के लिए चुन लिए गए फिर उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई मसूरी में उनकी ट्रेनिंग मई 2012 तक चली और उसके बाद उन्हें यूपी कैडर अलॉट किया गया उनकी पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में हुई थी  आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे श्री मीणा को जनवरी 2025 मे  गाजियाबाद के डीएम का पदभार संभाला था जो आज जिलाधिकारी गोरखपुर का पदभार ग्रहण किए।

| |
Leave a comment
HCPX

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams