Go!
जंगल गौरी नंबर दो उर्फ़ अमहिया स्थित छोटेलाल का कोटा हुआ निलंबित

जंगल गौरी नंबर दो उर्फ़ अमहिया स्थित छोटेलाल का कोटा हुआ निलंबित

कृपा शंकर/ महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर 

गोरखपुर झंगहा।विकास खंड खोराबार के जंगल गौरी नंबर दो उर्फ़ अमहिया निवासी टीपू सुल्तान एवं अन्य निवासीगण के शिकायत उपरांत स्थानीय कोटेदार छोटेलाल द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान का अनुबंध निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल विकास खंड खोराबार के जंगल गौरी नंबर 2 निवासी टीपू सुल्तान द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी गोरखपुर सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर स्थानीय कोटेदार छोटेलाल के खिलाफ घटतौली तथा अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत किया गया था।  शिकायती पत्र में बताया गया था कि उनके ग्राम सभा के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली की जा रही है। कार्ड धारकों का अंगूठा लगाकर राशन नही दिया जाता है बल्कि पहले अंगूठा लगाकर सरकारी इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर ईट पत्थर रखकर मशीन से वजन का मिलान कर लिया जाता है बाद में बुलाया जाता है जब कार्ड धारक राशन मांगते हैं तो बोलते हैं कि विभाग से राशन नही आया है दो महीने से केवल एक बार ही राशन नहीं मिला है। 

ऑनलाइन संदर्भ (आईजीआरएस) संख्या 40018825031906 दिनांक 05/07/2025 के क्रम में चार अगस्त को पुर्ति निरीक्षक तहसील चौरीचौरा द्वारा रिपोर्ट लगाई गई कि श्री टीपू सुल्तान एवं अन्य निवासीगण ग्राम जंगल गौरी नं0-2 उर्फ अमहिया विकास खण्ड खोराबार तहसील चौरीचौरा जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर उक्त ग्राम के उचित मूल्य विक्रेता के विरूद्ध शिकायत की गयी है।

उक्त के सम्बन्ध में  विक्रेता के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच मेरे द्वारा दिनांक 04.08.2025 को ग्राम में जा कर की गयी। जांच में प्रथम दृष्टतया पायी गयी अनियमिततओं के दृष्टिगत छोटेलाल उचित मूल्य विक्रेता ग्राम जंगल गौरी नं0-2 उर्फ अमहिया विकास खण्ड खोराबार तहसील चौरीचौरा जनपद गोरखपुर की दुकान का अनुबन्ध निलम्बित कर दिया गया है। इस प्रकार प्रकरण में दोषी विक्रेता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कर दी गयी है।

| |
Leave a comment
CE6G

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams