गोरखपुर -: पीड़ित महिला ने ग्राम प्रधान पर ज़मीन कब्जा करने सहित छेड़छाड़ का लगाया आरोप
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर । खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा प्यासी निवासिनी आशा देवी जायसवाल पत्नी स्व.मदन जायसवाल द्वारा उसके मकान के पीछे पैतृक भूमि पर अवैध रूप से ग्राम प्रधान
दिनेश जायसवाल एवं उनके भाइयों तथा बेटों द्धारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रार्थनापत्र दिया गया है। प्रार्थना पत्र में लिखा गया कि महिला के द्वारा विरोध करने पर घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ की गई ।
पीड़िता आशा जायसवाल ने रविवार को खोराबार थाने पर ग्राम प्रधान सहित पांच नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। आशा जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रविवार की सुबह करीब 9 बजें गांव के ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल अपने दोनों भाई और दोनों बेटों एवं कुछ अन्य लोगों के साथ मेरे पैतृक जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने लगें। विरोध करने तथा कब्जा रोकने पर उक्त लोग जबरिया पकड़कर मेरे साथ छेड़छाड़ एवं अपशब्द भाषा का प्रयोग करने लगें। किसी तरह वहां से बचाव के लिए वह अपने घर के अंदर गई तो उक्त सभी लोग घर में घुसकर बुरी तरह उसे मारा-पीटा।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी खोराबार इत्यानन्द पांडेय ने बताया कि ग्राम प्रधान व महिला से मामला मारपीट का है इस संबंध में प्रार्थना पत्र मिला है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बताते चलें कि आशा जायसवाल और प्रधान दिनेश जायसवाल के बीच एक जमीन पर कब्जा करने का मामला है। इस मामले में बीतें 27 जूलाई को एसडीएम के निर्देशन में हल्का लेखपाल द्वारा मौके का जांच पड़ताल कर काम को रोका गया था तथा दोनों पक्षों सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में सहमति पत्र लिखवाया गया था। उसके बाद भी दिनेश जायसवाल द्वारा काम नहीं रोकने पर पीड़िता ने 28 जुलाई को उप जिलाधिकारी, गोरखपुर को पुनः शिक़ायती प्रार्थना पत्र दिया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ने दोनों पार्टियों को बुलाकर मामले को समझते हुए ग्राम प्रधान को कार्य बंद करने का निर्देश दिया था। लेकिन 10 अगस्त दिन रविवार की सुबह करीब 9 बजें पुनःग्राम प्रधान सहित उक्त लोग जमीन को कब्जा करने लगे।
अपडेट
खोराबार थाना में आशा जायसवाल द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर 11 अगस्त को दिनेश जायसवाल पुत्र जवाहर जायसवाल,सोनू जायसवाल पुत्र जवाहर जायसवाल, सुरेश जायसवाल पुत्र जवाहर जायसवाल,चंदन जयसवाल पुत्र दिनेश जायसवाल, विकास जायसवाल पुत्र दिनेश जायसवाल सहित कुछ अज्ञात पर भारतीय न्याय संहिता के धारा 191-2, 74, 333, 115-2, 110, 351-3 के तहत मुकदमा दर्ज हुई है।
अपडेट
दूसरे पक्ष दिनेश जायसवाल की तहरीर पर खोराबार थाना में अर्जुन यादव पुत्र लाल बचन, आकाश पुत्र स्व० मदन, सन्नी पुत्र स्व मदन, हिमांशु पुत्र सजन, राजेश पुत्र भोला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191-2, 191-3 115-2, 351-3, 110, 309-6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।