खड़े डम्फर में भिड़ी मैजिक पांच घायल
एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौक अंतर्गत कोनी फोरलेन तिराहे के समीप की है घटना।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कोनी फोरलेन तिराहे के पास खड़े डम्फर ट्रक में अनियंत्रित मैजिक भीड़ जाने से पांच लोग घायल हो गए।सभी घायलों को तत्काल एम्स अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार फोरलेन बाईपास पर करजहा की तरफ से टाटा मैजिक गाड़ी आ रही थी।शनिवार की शाम पांच बजे ज्योही कोनी तिराहे के पास पहुची।की पहले से खड़ी डम्फर में भीड़ गयी।हादसे में मैजिक के सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को जगदीशपुर चौकी की पुलिस ने एम्बुलेंस एम्स अस्पताल भेजवाया।गाड़ी डम्फर में फस गई वहीं पुलिस ने गैस कर से काट कर मैजिक को अलग किया गया।