अंबरपुर में अवैध मजार का मामला हिंदू युवा वाहिनी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन धर्म परिवर्तन का आरोप।
राकेश सिंह
गोंडा जिले के मनकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अंबरपुर में एक विवादित मजार का मामला सामने आया है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को ज्ञापन सौंप कर इस मजार को हटाने की मांग की है। ज्ञापन के अनुसार ग्राम सभा अंबरपुर में नाथूराम प्रजापति और उनके पुत्र बाबा दीन उर्फ अवनीश ने अवैध रूप से एक मजार का निर्माण किया है। यह मजार मां वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 10- 20 मीटर की दूरी पर स्थित है। शिकायत में बताया गया है कि हर रविवार और बृहस्पतिवार को उतरौला सादुल्लाह नगर और गौरा चौकी से मुल्ला मौलवी बुलाए जाते हैं।यह लोग भूत प्रेत की बाधा का हवाला देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं। कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि इसमें छांगुर बाबा के अनुयायियों का भी हाथ हो सकता है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि गांव में केवल एक मुस्लिम परिवार रहता है जिनका इस गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों को लालच देकर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। हिंदू युवा वाहिनी ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस मामले पर कार्रवाई नहीं की गई तो अप्रिय घटना हो सकती है