Go!
अंबरपुर में अवैध मजार का मामला हिंदू युवा वाहिनी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन धर्म परिवर्तन का आरोप।

अंबरपुर में अवैध मजार का मामला हिंदू युवा वाहिनी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन धर्म परिवर्तन का आरोप।

 

राकेश सिंह 

गोंडा जिले के मनकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अंबरपुर में एक विवादित मजार का मामला सामने आया है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को ज्ञापन सौंप कर इस मजार को हटाने की मांग की है। ज्ञापन के अनुसार ग्राम सभा अंबरपुर में नाथूराम प्रजापति और उनके पुत्र बाबा दीन उर्फ अवनीश ने अवैध रूप से एक मजार का निर्माण किया है। यह मजार मां वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 10- 20 मीटर की दूरी पर स्थित है। शिकायत में बताया गया है कि हर रविवार और बृहस्पतिवार को उतरौला सादुल्लाह नगर और गौरा चौकी से मुल्ला मौलवी बुलाए जाते हैं।यह लोग भूत प्रेत की बाधा का हवाला देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं। कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि इसमें छांगुर बाबा के अनुयायियों का भी हाथ हो सकता है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि गांव में केवल एक मुस्लिम परिवार रहता है जिनका इस गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों को लालच देकर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। हिंदू युवा वाहिनी ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस मामले पर कार्रवाई नहीं की गई तो अप्रिय घटना हो सकती है

| |
Leave a comment
WOAP

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams