आजमगढ़। बंद घर में घुसे चोरों ने लगभग ढाई लाख के सामान पर किया हाथ साफ
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: शहर कोतवाली के अंतर्गत चोरों ने किया हाथ साफ , साफ सफाई करने पहुंचे मकानमालिक तो हुई जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, शहर कोतवाली कटरा कोहना की है घटना। बतादे की शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा निवासी गिरिराज सिंघल ने बताया कि कटरा कोहना में उनका एक और मकान है, जो पिछले दो सालों से बंद पड़ा था। जिसकी साफ सफाई के लिए गुरुवार को जब अपनी पत्नी के साथ मकान का ताला खोलने पहुंचे तो अंदर का नज़ारा देखकर दंग रह गए। मकान अंदर से पूरी तरह उथल पुथल स्थिति में था। घर के अंदर अलमारियों के दरवाजे टूटे और समान बिखरे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर के अंदर रखा इनवर्टर, बैटरी, मोटर, पंखा, सिलेंडर सहित लगभग ढाई लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।