युवती ने डाक्टर पर इलाज के दौरान छेड़छाड़ का लगाया आरोप
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर।
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरी खास में सोनबरसा सिनेमा हाल के बगल में स्थित एक क्लीनिक पर गुलरिया थाना क्षेत्र के भटहट निवासिनी एक युवती ने डाक्टर पर रविवार को इलाज के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाकर सोमवार को उसके परिजनों द्वारा हंगामा कर डाक्टर से मारपीट करने लगे जिसमे दोनो पक्षों में मारपीट हो गया। सूचना पाकर करीबी सोनबरसा चौकी की पुलिस और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर बीच बचाव की।युवती ने बताया की वह रविवार को अपने परिजनों के साथ डाक्टर के क्लीनिक पर हाथ और पैर दर्द का इलाज कराने के लिए डाक्टर के क्लीनीक पर आयी थी।
युवती अपने घर पहुंचकर होश आने पर अपने परिजनों से आपबीती बताई उसने बताया की डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाकर बेहोशकर छेडछाड कर गन्दी हरकत का आरोप लगाया।मारपीट के दौरान सोनबरसा चौकी व डायल 112 की पुलिस ने बीचबचाव किया।जबकि डाक्टर का परिवार भी क्लीनीक के पीछे उसी आवास में रहता है।डाक्टर की पत्नी ने बताया की क्लीनीक के पीछे मै रहती हूँ।और हास्पिटल में अन्य मरीज भी भर्ती है।जो युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले का आरोप गलत बताया।चौरीचौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर जांच पड़ताल कर रही है।