मतदाता सूची पुनरीक्षण पर प्रमोद तिवारी का निशाना, कहा- आयोग और भाजपा की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी
कृपा शंकर चौधरी
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची में धांधली को लेकर जो मुद्दा उठाया है, उस पर आयोग को तथ्यों के आधार पर जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।
तिवारी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के सवालों पर भाजपा की बौखलाहट ही इस बात का सबूत है कि वोटरों के अधिकार छीनने में भाजपा और आयोग की मिलीभगत है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक की सीआईडी ने 18 बार आयोग से जांच में सहयोग मांगा लेकिन आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।
प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तीखे सवाल दागे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को मादक पदार्थों की तस्करी से जोड़कर देश की गरिमा पर चोट पहुंचाई है। यह प्रधानमंत्री मोदी की कमजोर इच्छाशक्ति का नतीजा है।
पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए तिवारी ने कहा कि वह आतंकवाद की नर्सरी है और वहां आतंकी ठिकानों के बारे में अनजान बनने की उसकी कोशिश गैरजिम्मेदाराना है। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रालय पर आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को हमले की सूचना देकर बड़ी चूक की गई, जिससे कई आतंकवादी बच निकले।