भारत और पीएम मोदी से मेरे बेहद अच्छे संबंध हैं : डोनाल्ड ट्रंप
कृपा शंकर चौधरी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह भारत और पीएम मोदी के बहुत करीब हैं और उनके साथ उनके संबंध बेहद अच्छे हैं। ट्रंप ने बताया कि हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
ब्रिटेन में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने यूरोपीय देशों को रूसी तेल खरीदने पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यदि तेल की कीमतें कम हो जाएं तो रूस समझौते के लिए तैयार हो सकता है। ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि उनके कार्यकाल में यूरोप और भारत-चीन जैसे देशों पर टैरिफ लगाए गए थे।
ट्रंप के इस बयान को अमेरिका-भारत रिश्तों की मजबूती और पीएम मोदी के साथ उनकी निजी नजदीकी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
(स्रोत: लाइव हिन्दुस्तान)