Go!
समाजवादी पार्टी ने बेतियाहाता में सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की, संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

समाजवादी पार्टी ने बेतियाहाता में सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की, संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिला सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चन्द्रभान यादव ने की, जबकि संचालन एस के यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में पीडीए और आम नागरिकों के साथ अन्याय और शोषण बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है और नकारात्मक राजनीति के माध्यम से नफरत फैलाने का काम कर रही है।

ब्रजेश कुमार गौतम ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता विकास, तरक्की और खुशहाली चाहती है। लोग नौकरी और रोजगार के अवसर चाहते हैं, और समाजवादी पार्टी यही उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए के अधिकार और अवसरों को छीन रही है, और उसकी भ्रष्टाचार की तस्वीर अब जनता के सामने साफ हो चुकी है। महंगाई और बेरोजगारी ने किसानों और युवाओं की जिंदगी को कठिन बना दिया है।

जिलाध्यक्ष ने यह भी भरोसा दिलाया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर समाजवादी व्यवस्था में सभी को समान सम्मान और अवसर मिलेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान यादव, प्रदीप यादव, इंद्रेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, वी के यादव, राकेश कुमार, श्रवण कुमार, जयहिंद, मदन, सत्यदेव, तहसीलदार, रामबचन, सुरेंद्र, ईश्वर, आर एन यादव, रामसिंह, अनिल, शेषमणि, श्रीराम, वी पी शर्मा, रामअवध गुप्ता सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

| |
Leave a comment
6JCC

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams