परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए पेरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित
राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
सरदार नगर, 17 अक्टूबर 2025: ब्लॉक संसाधन केंद्र सरदार नगर के प्रांगण में आज समावेशी शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों के लिए विशेष पेरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार एवं प्राचार्य श्री चंद्र प्रकाश शुक्ला (प्रा.अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय, डुमरी कोर्ट) ने की।
कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर गिरजेश कुमार मिश्र, अरुण कुमार द्विवेदी और नितीश सरोज ने परामर्शदाता के रूप में भाग लिया। उन्होंने अभिभावकों को विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में जागरूक किया और बताया कि माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल, रखरखाव और शैक्षणिक सहायता किस प्रकार प्रदान कर सकते हैं। साथ ही परिषदीय विद्यालयों में संचालित दिव्यांग बच्चों से संबंधित योजनाओं, जैसे होम बेस्ड एजुकेशन, एस्कॉर्ट स्टाइपेंड और अन्य सुविधाओं की जानकारी भी साझा की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि दिव्यांग बच्चों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभिभावकों का सहयोग आवश्यक है, जिससे बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। सहायक अध्यापक हरिश्चंद्र पांडे (प्रा. विद्यालय डुमरी खास) और प्र.अ. सुभाष शर्मा (प्रा. विद्यालय लक्ष्मणपुर) सहित कुल 52 अभिभावक उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी अभिभावकों को भावनात्मक रूप से अपने बच्चों से जुड़ने और उनकी शिक्षा एवं विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।