Go!
“लोको रनिंग स्टाफ का 48 घंटे का हंगर फास्ट शुरू: ट्रेनें चलेंगी, पर स्टाफ भूखे पेट ड्यूटी करेगा”

“लोको रनिंग स्टाफ का 48 घंटे का हंगर फास्ट शुरू: ट्रेनें चलेंगी, पर स्टाफ भूखे पेट ड्यूटी करेगा”

कृपा शंकर चौधरी 


गोरखपुर, 2 दिसंबर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) की केंद्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर पूर्वोत्तर रेलवे के सभी तीनों मंडलों में रनिंग स्टाफ आज सुबह 10 बजे से 48 घंटे के राष्ट्रव्यापी हंगर फास्ट पर बैठेंगे । यह अनूठा विरोध प्रदर्शन सभी लॉबी के सामने हो रहा है, जहां लोको पायलट और सहायक लोको पायलट अपनी विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर धरना देते हुए भूखे पेट ट्रेनों का संचालन भी कर रहे हैं।

एसोसिएशन ने बताया कि दो दिनों तक रनिंग रूम व प्रशिक्षण केंद्रों पर भोजन ग्रहण किए बिना स्टाफ अपनी निर्धारित ड्यूटी करता रहेगा। आंदोलन के दौरान 3 दिसंबर को महाप्रबंधक (NER) सहित सभी संबंधित जोनल अधिकारियों को केंद्रीय ज्ञापन और जोनल समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

प्रमुख मांगें

01 जनवरी 2024 से TA में 25% वृद्धि के अनुसार माइलेज भत्ते में 25% बढ़ोतरी की मांग

किलोमीटर भत्ते का 70% भाग आयकर से मुक्त करने की मांग

आवधिक, आउटस्टेशन तथा मुख्यालय विश्राम समय का नियमानुसार पालन

ALP, LPS, LPG, LPP, LPM के लिए L-6 से L-10 तक वेतनमान निर्धारित करने की मांग

मेल/एक्सप्रेस में 6 घंटे और मालगाड़ी में 8 घंटे की अधिकतम ड्यूटी तय करने की मांग

लगातार दो नाइट ड्यूटी से अधिक ड्यूटी कराना बंद किया जाए

ALP से हैंड ब्रेक लगवाना/रिलीज करवाना तथा FSD ढुलवाना बंद हो

रनिंग स्टाफ की 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापसी सुनिश्चित की जाए

महिला रनिंग स्टाफ की विशेष शिकायतों का निस्तारण

ड्यूटी में स्पेयर जाने-आने के समय को OTA में शामिल कर भुगतान CRIS अनुसार किया जाए

NPS/UPS समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की जाए


AILRSA के क्षेत्रीय महामंत्री विनय शर्मा ने कहा कि रेलवे रनिंग स्टाफ देश की रेल सेवा की रीढ़ हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा लगातार बढ़ती जा रही है। यदि उनकी न्यायसंगत मांगों पर जल्द निर्णय नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

| |
Leave a comment
CUII

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams