Go!
गोरखपुर से पुरी धाम के बीच सीधी ट्रेन सेवा को मिली मंजूरी

गोरखपुर से पुरी धाम के बीच सीधी ट्रेन सेवा को मिली मंजूरी

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर, 22 अक्टूबर 2025: पुरी (ओडिशा) जाने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से प्रतीक्षित गोरखपुर से पुरी धाम तक सीधी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन का रास्ता अब साफ हो गया है। सांसद रवि किशन शुक्ला के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप यह प्रस्ताव अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 10 से 12 अप्रैल 2024 को जयपुर में आयोजित IR Time Table Conference में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। नई ट्रेन गोमती नगर (लखनऊ) से शुरू होकर अयोध्या, गोरखपुर, पटना होते हुए पुरी रेलवे स्टेशन तक जाएगी। रेल बोर्ड की औपचारिक स्वीकृति के बाद सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है।

यह रेल सेवा उत्तर भारत और पूर्वी भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने का कार्य करेगी। अयोध्या धाम, गोरखनाथ मंदिर (गोरखपुर), पटना और जगन्नाथ पुरी के श्रद्धालुओं को अब सीधी और सुविधाजनक रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तर रेलवे महाप्रबंधक, गोरखपुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा—

> “यह ट्रेन सेवा अयोध्या से पुरी धाम तक धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देगी। श्रद्धालुओं को अब सीधा रेल मार्ग उपलब्ध होगा, जो प्रधानमंत्री मोदी जी के तीर्थ विकास एवं कनेक्टिविटी मिशन को सशक्त बनाएगा।”

 

उन्होंने आगे कहा कि यह ट्रेन सेवा न केवल यात्रियों के लिए समय और सुविधा की दृष्टि से लाभकारी होगी, बल्कि इस रूट पर व्यापार, पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी नई गति प्रदान करेगी।

रवि किशन ने विश्वास जताया कि इस मार्ग पर ट्रेन शुरू होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश से ओडिशा तक धार्मिक पर्यटन का एक नया अध्याय आरंभ होगा।

| |
Leave a comment
ZCLS

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams