Go!
वीरेश कुंडू बने प्रदेश केशरी

वीरेश कुंडू बने प्रदेश केशरी

 

रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार / जगदीशपुर (गोरखपुर)

गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा माड़ापार में आयोजित प्रदेश स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में शानदार कुश्तियां हुईं, जिनमें वीरेश कुंडू (रेलवे स्टेडियम) ने फाइनल में प्रतिद्वंदी आनंद (स्पोर्ट्स कॉलेज) को हराकर प्रदेश केशरी का खिताब अपने नाम किया।

75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में वीरेश कुंडू प्रथम स्थान पर रहे, जबकि धर्मेंद्र चौहान ने जितेंद्र को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं आनंद (स्पोर्ट्स कॉलेज) और जितेंद्र (महराजगंज) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग (50 से 65 किलोग्राम भार वर्ग) में प्रिया चौहान (आजमगढ़) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। साक्षी पाल (रीजनल स्टेडियम) दूसरे स्थान पर और अंशिका कुमारी तथा कामिनी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।

66 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित (डेरवा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजवीर (कौड़ीराम) दूसरे स्थान पर रहे। विजय (बंदुआरी) और अनुराग (बड़हलगंज) तीसरे स्थान पर रहे।

50 से 65 किलोग्राम भार वर्ग (पुरुष) में विवेक (रेलवे) ने प्रथम, अंशु (कौड़ीराम) ने द्वितीय, जबकि जितेंद्र (पककीबाग) और सतवीर (रेलवे) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि “पूर्वांचल की माटी में असीम संभावनाएं हैं। यदि यहां की प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो वे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम रोशन करेंगे।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधान परिषद सदस्य रतनपाल सिंह ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार ‘खेलो इंडिया’ के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है ताकि वे आगे बढ़कर देश का मान बढ़ा सकें।”

विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बेचन राम और भाजपा नेता अजय कुमार सिंह टप्पू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह (रामकोला), कुश्ती संघ कुशीनगर के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ‘दीपू’, राजीव प्रताप सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह ‘मुन्ना’, ग्राम प्रधान सम्राट सिंह (बरवा), राजेन्द्र जायसवाल (भैसहा), बलवंत निषाद और चुन्नीलाल राजभर (कुसम्ही कोठी) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
7IW7

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams