फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
                            
                            
                              
 
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द गांव में रविवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 27 वर्षीय शैलेंद्र निषाद पुत्र स्व. किशोर निषाद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र रविवार की रात अपने घर के टीनशेड की पाइप में गमछे से फंदा लगाकर झूल गया। सूचना मिलते ही एम्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
परिजनों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले शैलेंद्र का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी नाराज होकर बड़हलगंज क्षेत्र के मयभरा स्थित मायके चली गई थी। रविवार देर रात शैलेंद्र ने अपनी साली को फोन कर पत्नी से बात कराने की कोशिश की, लेकिन बात न हो पाने पर उसने यह कदम उठा लिया।
परिजनों के अनुसार, शैलेंद्र डेढ़ माह पहले पुणे में रहकर इलेक्ट्रिक का काम करता था। वर्तमान में वह घर आकर इलेक्ट्रिक कार्य और डीजे बजाने का काम कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सुमन का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह दो बच्चों का पिता था — बड़ा बेटा आयुष (5 वर्ष) और छोटा बेटा प्रियांशु (साढ़े तीन वर्ष)। घटना के बाद मौके पर एएसपी योगेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष संजय मिश्रा और सोनबरसा चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।