प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आश्रितों को मिला दो-दो लाख का चेक
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार / जगदीशपुर, गोरखपुर।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत गोरखपुर के जगदीशपुर व सिहोरिया गांव की दो महिलाओं को राहत राशि के रूप में दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
जगदीशपुर निवासी सोनमती देवी और सिहोरिया निवासी सुभावती देवी को यह चेक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक रोहित आशवाल ने अपने हाथों सौंपा।
बैंक के जगदीशपुर शाखा प्रबंधक बी.पी. मिश्रा की सक्रियता के चलते दोनों लाभार्थियों के परिवारों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिला। मृतक स्व. बृजभूषण कुशवाहा (जगदीशपुर) और स्व. रामाशंकर प्रसाद (सिहोरिया) ने अपने जीवनकाल में बैंक में 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम के साथ यह बीमा योजना ली थी। निधन के बाद बीमा दावा प्रक्रिया पूरी कर बैंक द्वारा दोनों परिवारों को सहायता राशि दी गई।
इस अवसर पर कैशियर पवन पांडे, सहायक प्रबंधक सौम्या श्रीवास्तव, शाखा सहायक प्रबंधक अमित कुमार सिंह (गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
कस्बे के सोनू जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद, महेश मौर्या, प्रमोद जायसवाल, हरेंद्र शुक्ला, विक्की वर्मा, सनोज पासवान, विवेक जायसवाल आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।