प्रधान पर दबंगई का आरोप: गरीब महिला की दीवार तोड़ जमीन पर कब्जा
खोराबार क्षेत्र के प्यासी गांव में महिला की जमीन पर जबरन निर्माण, कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद जारी काम
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। खोराबार विकासखंड के मौजा प्यासी गांव में दबंगई और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल पर गांव की एक असहाय महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने और फलदार वृक्ष कटवाने का गंभीर आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिनी आशा देवी पत्नी स्वर्गीय मदन लाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके परिवार के लोग रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। इसी बीच, गांव के ही प्रधान दिनेश जायसवाल—जो खोराबार थाने के हिस्ट्रीशीटर बताए जाते हैं—ने उनकी चारदीवारी तोड़कर अवैध निर्माण शुरू करा दिया।
आशा देवी का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो प्रधान ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी। महिला ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी की। शिकायत के बाद मौके पर लेखपाल द्वारा जांच कर अवैध निर्माण रोकने के निर्देश भी दिए गए, लेकिन प्रधान द्वारा बार-बार प्रशासनिक टीम के जाने के बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू करा दिया जाता है।
महिला का कहना है कि यह प्रकरण पहले से ही दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी विपक्षीगण कोर्ट और प्रशासन की अनदेखी कर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
आशा देवी ने जिलाधिकारी गोरखपुर से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान एवं उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।